Youtube Channel Kaise Banaye Mobile Se? अगर आप स्टूडेंट है तो इस पोस्ट को पढ़ें

YouTube Channel Kaise Banaye



हेलो दोस्तों नमस्कार, और इस पोस्ट में हम बात करने वाले हैं की यूट्यूब चैनल कैसे बनाये /YouTube Channel Kaise Banaye? youtube channel kaise khole/ how to create youtube channel on mobile ?



दोस्तों, कोरोना के बजह से या कहे तो बढ़ती हुई पापुलेशन बजह से हमारे देश में किसी एक ब्यक्ति को जॉब मिलना उतना आसान नहीं जितना की हम सोच रहे हैं।  

दोस्तों मेरी लाइफ के बारे मै कहूं तो मेरा एक सपना था की मैं एक दिन पढ़ लिख कर अच्छा सा नौकरी करूँगा, लेकिन क्या सपना सच होता है? 



बिलकुल नहीं दोस्तों, अगर आप एक स्टूडेंट हैं या पढाई कम्पलीट कर चुके हैं और आपको कोई काम करने के लिए जॉब नहीं मिल रहा है, तो ऐसे में आप क्या कर सकते हैं?

इसका मतलब है की आपको फाइनेंसियल प्रॉब्लम हो रही है जिससे की आप अपने गोआल तक नहीं पहुँच पाने की मन में बैठा गए है।  


लेकिन बिलकुल गाबराने की बात नहीं क्यूंकि आप youtube जैसे बड़े प्लेटफार्म के बारे में खदम रखने की सोच लिया है। आप यहां से अपने सपनों को पूरा कर सकते हैं। 



Youtube Channel Kaise Banaye Mobile Se | Youtube Channel Start Kaise Kare 2021 | 

अपने मोबाइल में यूट्यूब चैनल कैसे स्टार्ट करे कम बजट में और आसानी से | सबसे पहले यह जान लें कि YouTube चैनल बनाने के लिए आपके पास किन चीजों की उपलब्धि होनी चाहिए।

दोस्तों मैं भी एक यूटूबेर हूँ और मेरे को यूट्यूब चैनल स्टार्ट करने के लिए जो चीजों की जरुरत हुई है उसी के बारे में आपको बताऊंगा।  



तो मेरे पास यूट्यूब स्टार्ट करने से पहले कोई भी ऐसा हैवी गैजेट्स नहीं था, मैं सिर्फ अपने फ़ोन से ही यूट्यूब चैनल शुरू किया।  लेकिन अगर आप चाहते हैं की आपके पास क्या क्या होना चाहिए , तो निचे लिस्ट कर देता हूँ।  
  • Mobile
  • Mic 
  • Green screen 
  • Tripod 
  • Camera 
  • Video Editing App

Ok, दोस्तों अगर आप एक सफल यूट्यूब बनना चाहते है और स्टार्टिंग में आपके पास कोई बड़ा लैपटॉप, कंप्यूटर, या dslr कैमरा भी नहीं है फिर भी आप अगर YouTube पर लगातार काम करेंगे तो आपको आपकी सपना को achieve करने में कोई नहीं रोक सकेगा ।




लेकिन दोस्तों अगर आप YouTube पर कुछ ही दिनों में राज करना चाहते हैं तो आपको आपकी experience को लोगों के साथ ज्यादा से ज्यादा शेयर करना होगा ।

इसमें आपको एक चीज में दिक्कत आ सकती है और वो है कि आप किस चीजों के बारे में वीडियो बना कर लोगो को दिखाना चाहते हैं?



लेकिन कोई बात नहीं आप एक नया यूट्यूब बनना चाहते हैं और आपके पास कोई idea Nahi Hai । ऐसा हर नए youtuber के साथ होती है क्यूंकि पहले idea Nahi Hoti है।

मै आपको बता दूं कि अगर आपके जीवन कुछ पना चाहते हैं तो निश्चित हो कर YouTube पर काम कर सकते हैं ।



अगर आपके मन doubt है कि आप किस टॉपिक पर वीडियो बनाएंगे तो आप एक रूम में अकेले बैठ जाओ और सोच कि आपको हर क्या करने में इंटरेस्ट होता है और उसी के बारे मैं पहला YouTube Video बनाए फिर देखोगे आप हर रोज बना पाएंगे ।



फिर भी आप में कोई भी ऐसा खास चीजों के बारे में इंटरेस्ट नहीं होता है तो आपके लिए मै कुछ interesting YouTube video Topic। लेके आया हूं जो नीचे लिस्ट में से किसी को चुन सकते हैं।




YouTube Video Topics List | youtube Video Ke Liye Topic | 

नए Youtuber के लिए Video Topic Ideas जिसके बारे में आप YouTube Channel बना सकते हैं।
YouTube Channel Ideas
  1. Comedy Sketches
  2. Web Series
  3. Music
  4. Personal vlog videos
  5. Tour videos
  6. Best place videos
  7. How-To Videos
  8. Craft videos
  9. Achar making videos
  10. Daily news videos
  11. Local news
  12. Album Reviews
  13. Tutorials
  14. Software Tutorials
  15. Photography
  16. Video Editing
  17. Self Help
  18. Cleaning and Organization
  19. Minimalism
  20. Style
  21. Cooking
  22. Baking
  23. Fitness Training
  24. Home Workouts
  25. Yoga
  26. Strength Training
  27. Dance
  28. Travel
  29. Product Reviews
  30. Movie Reviews
  31. Show Reviews
  32. Gaming
  33. Game Playthroughs
  34. Information-Based Gaming
  35. Channel Ideas For Beginners


तो दोस्तों आपने यूट्यूब वीडियोस के लिए टॉपिक चुन लिया अब आपको यूट्यूब चैनल कैसे बनाते हैं उसके बारे में जानना है। 

तो सबसे पहले आपको गूगल पर YouTube ओपन करना है या और अगर आपके पास अपने मोबाइल में यूट्यूब आप इंस्टॉल है तो आप वहां से आसानी से यूट्यूब चैनल बना सकते हैं।



दोस्तों अगर आप अपने मोबाइल से युटुब चैनल बनाना चाहते हैं तो मैंने अपने यूट्यूब चैनल में वीडियो बनाई है कि कैसे अपने मोबाइल से यूट्यूब चैनल बनाया जाता है उसे देखने के लिए नीचे की वीडियो को क्लिक करें और यूट्यूब चैनल बनाएं।




Youtube Channel Kaise Banaye 2021 Mobile SE

दोस्तों इस स्टेप पर हम बात करने वाले हैं कि अपने मोबाइल से यूट्यूब आपकी मदद से यूट्यूब चैनल बनाने की बारे में। 

तो सबसे पहले आपको यूट्यूब आप ओपेन करना है ओपन करने के बाद आपको अपनी जीमेल आईडी से लॉगिन करना है, 



ऐसे तो हर किसी के मोबाइल में जीमेल आईडी लॉगइन हुआ होता है आपके फोन में भी जीमेल आईडी लॉगइन हुआ है तो यूट्यूब आप के ऊपर वाले टॉप कॉर्नर में आपकी आईडी की लोगो दिखाई देगा वहां पर क्लिक करना है क्लिक करने के बाद आपको चैनल क्रिएट करने का ऑप्शन दिखाई देगा वहां पर क्लिक कर देना है।



फिर आगे का प्रोसेस चालू होगा उसमें आपको अपनी नेम, अपने यूट्यूब चैनल का नाम, आप जो भी रखना चाहते हैं आप रख सकते हैं।

इतना ही बेसिक इनफार्मेशन आपको यूट्यूब में पूछेगा जो कि आपको प्रोवाइड करना होगा इतना करने के बाद आपका यूट्यूब चैनल क्रिएट हो जाएगा।



पूरा कंपलीट यूट्यूब चैनल बनाने के बारे में जानने के लिए आप हमारी वीडियो देख सकते हैं जहां पर हम आपको प्रैक्टिकली करके दिखाएं हैं कि कैसे अपने मोबाइल से यूट्यूब चैनल 5 मिनट में बनाई जाती है।

तदोस्तों तो इतना करने के बाद आपका ही यूट्यूब चैनल बनकर तैयार हो गया है आप आप की पहली वाला वीडियो अपलोड कर सकते हैं।



वीडियो अपलोड करने के लिए आपको यूट्यूब आप पर प्लस वाला आइकॉन को पेश कर देना है और वहां पर आपको तीन ऑप्शन दिखाई देगा उसमें से आपको वीडियो ऑफ रोड पर क्लिक कर रहे हैं क्लिक करने के बाद आपको और एक ऑप्शन आ जाएगा वहां से आप अपना कोई भी एक वीडियो यूज़ कर सकते हैं करने के बाद ऑटोमेटिक अली यूट्यूब पर अपलोड हो जाएगा।



तो आपका पहला यूट्यूब वीडियो पब्लिश होकर तैयार हो गया है इसे यूट्यूब पर कोई भी देख सकते हैं।



Conclusion

दोस्तों मैं उम्मीद करता हूं कि आपको आपकी सवाल का जवाब इस पोस्ट (Youtube Channel Kaise Banaye / Youtube Channel Kaise Khole में मिल चुकी होगी। और एक छोटी सी दिलीप सो मेरी आपको दे दूंगी यूट्यूब चैनल बनाना एकदम आसान है और आप अपने मोबाइल से सारा काम कर सकते हैं आपको कोई भी लेफ्ट हो या पीसीआर कोई भी बड़ा वाला computer की जरूरत नहीं है।
 तो ए post tha YouTube channel Kaise banaen ।

1 Comments

Please do not enter any spam link

  1. आप का incom कितना हो रही हैं
    YouTube se

    ReplyDelete
Post a Comment
Previous Post Next Post