Youtube Channel Kaise Grow Kare | यूट्यूब चैनल Grow करने की आसान तरीका |

नमस्कार दोस्तों, इस पोस्ट में हम आपसे बात करेंगे कि आपने एक YouTube चैनल बनाया है और आप यह भी जानते हैं कि YouTube चैनल बनाना कितना आसान है।

YouTube Channel Grow Karne Ka Tarika


लेकिन YouTube channel बनाना इतना आसान नहीं है, इसलिए इस पोस्ट में हम बात करने जा रहे हैं, अगर आपके पास एक नया YouTuber है या आपने पहली बार YouTube चैनल बनाया है, तो आप उस चैनल का विस्तार कैसे करेंगे ताकि आपके अपलोड वीडियो व्यूज बढ़ते हैं और सब्सक्राइबर व्यास ताकि आप मुद्रीकरण कर सकें और इससे पैसा कमा सकें।

इस पोस्ट में मैं आपको ऐसे कुछ ट्रिक्स बताने जा रहा हूं जो कि आपकी युटुब चैनल को ऊंचाई पर ले जाने की ताकत रखती है।  

चलिए जानते हैं उन ट्रिक्स के बारे में Youtube Channel Kaise Grow Kare |


इसे भी पढ़ें: अपने मोबाइल से यूट्यूब चैनल कैसे बनाएं | YouTube Channel Kaise Banaye Mobile Se?


Youtube Channel Kaise Grow Kare | युटुब चैनल ग्रो करने का कुछ आसान तरीका |


दोस्तों हर यूट्यूब चैनल वालों का यूट्यूब चैनल बनाने का बहुत कुछ रीजन हो सकता है क्योंकि मेरा भी यूट्यूब चैनल बनाने का एक बहुत बड़ा रीजन है वह है कुछ पैसे कमाना।  

क्योंकि दोस्तों जब मैं पढ़ाई लिखाई करता था स्कूल जाता था, उसके बाद कॉलेज गया इतने दिनों के लिए मेरे लिए  कुछ भी खर्च उठाई  सिर्फ मेरे पेरेंट्स ने और मुझे ऐसा लगता था कि मैं 1 दिन पढ़ाई लिखाई करके कुछ ऐसा जॉब करूं ताकि मैं पहले वाला परेशानियों का समाधान कर सकूँ।  

दोस्तों अक्षर गरीबी बच्चों का यही हाल होता है क्योंकि उनके पास फाइनेंशियल फ्रीडम नहीं होता कि वह जो चाहे वह कर सकें तो 1 दिन की बात है कि जब मैं मेरे पढ़ाई लिखाई कंप्लीट की उसके बाद दो-तीन साल और बीत गए लेकिन मुझे कोई ऐसा जॉब नहीं मिला जो कि मेरी फैमिली को भरण-पोषण कर सके।  

मुझे लगता है कि अब मैं कोई नौकरी नौकरी नहीं करने वाला क्योंकि मैं दूसरा रास्ता चुन लिया है ओहे टेक्नोलॉजी दुनिया का सबसे पॉपुलर प्लेटफार्म यूट्यूब।  

दोस्तों यूट्यूब से हमारे जैसे ऐसे बहुत लोग हैं जोकि जीरो से हीरो बन चुके हैं इसलिए मैं बोलता हूं कि अगर आप पढ़ाई लिखाई करते हैं यह कोई नौकरी भी करते हैं या आपके पास कोई काम भी नहीं है आप जॉब्लेस हैं तो भी आप यूट्यूब पर कदम रख सकते हैं और Self Made Hero बन सकते हैं

तो नीचे मैंने मेरा यूट्यूब कैरियर का जो कुछ भी एक्सपीरियंस है उसी के हिसाब से कुछ ट्रिक्स और स्टेप्स लिस्ट कर दी है जो कि एक युटुब चैनल को जीरो से हीरो बनाने में मदद कर सकती हैं यह मेरा एक पर्सनल एक्सपीरियंस है।  How To Grow YouTube Channel ka.

  1. सही Youtube Topic चुनें 
  2. Research करें 
  3. Video Quality और Voice Quality पर ध्यान दें 
  4. Video Editing 
  5. Channel SEO करें 
  6. Video SEO करें 

How To Grow Youtube Channel |YouTube Channel Kaise Grow Kare

यूट्यूब चैनल को ग्रो करने का कुछ आसान तरीकों में से नीचे जो डिस्क्राइब की गई है उसको आपको अच्छी से फॉलो करना है ताकि यूट्यूब चैनल को ग्रो करने के लिए इनसे ज्यादा कोई बड़ा काम करने की जरूरत नहीं है।  

1. सही Youtube Topic चुनें 

अगर आपने यूट्यूब चैनल स्टार्ट कर दिया है या इस चैनल स्टार्ट करने की सोच रहे हैं तो आपको बता दें कि आपको अपनी इंटरेस्ट को पहचानना होगा और आप लोगों को क्या दिखाना चाहते हैं क्या वह चीज को लोग देखेंगे या नहीं,  इसके बारे में थोड़ा सोचना है।  

अगर आप यूट्यूब पर काम करके कुछ मेहनत करके कुछ कम आना चाहते हैं तो आपको एक शर्ट टॉपिक सुनना है जो कि आपकी वीडियोस को लोग देखने के लिए उत्सुक हो जाएं और आपकी वीडियो को पूरा लास्ट तक देखते हैं तो इसलिए आपको अपनी वीडियोस में कुछ यूनिक लेकर आना है जिसमें की कोई कंपटीशन ना हो अगर हो जो भी आपका कांटेक्ट उनमें से यूनिक हो तो आप यूट्यूब पर बहुत जल्द ग्रो कर पाएंगे।  

फिर भी अगर आपको लगता है कि आप कंफ्यूज हो गए हैं कि किस टॉपिक पर वीडियो बनाया जाए,  यूट्यूब चैनल को शुरू किया जाए तो अगर आप इस पोस्ट को पढ़ रहे हैं तो  आपको घबराने की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि मेरे ब्लॉक पोस्ट रीडर के लिए मैंने कुछ ऐसा यूट्यूब टॉपिक का लिस्ट बना दिया है जहां पर जाकर आप उनमें से किसी को भी चुन सकते हैं।  

यूट्यूब टॉपिक चुनने के लिए यहां पर आप क्लिक कर सकते हैं

फिर भी मेरा मानना है कि किसी भी यूट्यूब पर शुरुआत में युटुब वीडियो बनाने के लिए ऐसा ही सोचता है लेकिन आपको अपनी इंटरेस्ट के हिसाब से वीडियो बनाना है जोकि आपको अच्छा लगे और दूसरों को भी देखने में अच्छा लगे।  

2. Research

दोस्तों यूट्यूब पर पिक चुनने के बाद आपको रिसर्च करने की बहुत जरूरी होता है क्योंकि अगर आप रिसर्च नहीं करोगे तो आप कैसे पता कर पाओगे कि ऐसा वीडियो जो आप बनाने वाले हैं क्या वह चलेगा या नहीं चलेगा।  

तो इसलिए एक बार यूट्यूब पर जाएं और रिसर्च करें कि अगर आप की चुनी गई तो टपिक पर कितने लोगों ने यूट्यूब चैनल बना चुके हैं, क्या इसमें बहुत ज्यादा कंपटीशन है या कंपटीशन बहुत कम है इसके बारे में आपको रिचार्ज करना है। 

अगर आपको लगे कि इस टॉपिक पर ज्यादा लोगों ने यूट्यूब चैनल नहीं बनाई है तो आप उस टॉपिक पर कूद सकते हैं और लगातार वीडियो बना सकते हैं। 

आपके द्वारा चुनी गई टॉपिक आपके लिए सही लगता है तो आप उस दपिक पर वीडियो बनाने के लिए मैं एक आईडिया दे देता हूं, 
वह है कि अगर आपकी तोपिक मैं एक सब्जेक्ट पर वीडियो बनाने से पहले उसके बारे में आप गूगल पर सर्च करना है और वहां पर कुछ आईडिया लेना है उसके बाद विकिपीडिया से भी रिचार्ज करने हैं और उनसे भी कुछ आईडिया लेना है, उसके बाद आपको वीडियो बनाना स्टार्ट करना है।  इनसे आपको वीडियो बनाने में बहुत आसानी हो सकता है।  

3. Video Quality और Voice Quality पर ध्यान दें 

तो आपने यूट्यूब चैनल बना लिया,  Youtube Topic  चुन लिया और उसके बारे में रिचार्ज भी किया और आपको लगने लगा कि आप उस पर वीडियो बनाकर जल्दी से जल्दी वीडियो  के व्यूज  लेकर आ सकते हैं तो आप निश्चित होकर उसमें वीडियो बनाना स्टार्ट कर दीजिए।  

वीडियो रिकॉर्ड करने से पहले आप को ध्यान में रखना है कि अगर आप अपने कैमरा में या अपने फोन की कैमरा से वीडियो रिकॉर्ड कर रहे हैं, तो कैमरा की एंगेल  को अच्छी से सेट कीजिए ताकि आपको कहीं से भी नहीं लगे कि आपका कैमरा एंगल सही नहीं था और रिकॉर्ड होने के बाद आप का वीडियो विएवेर्स के साथ बात करने जैसा लगे

अगर हो सके तो वीडियो रिकॉर्ड करते वक्त आप का बैकग्राउंड को भी चेंज कीजिए चाहे तो आप कपड़े भी रख सकते हैं नहीं तो ग्रीन स्किन भी लगा सकते हैं जिससे कि आपका वीडियो की क्वालिटी ज्यादा अच्छी लगेगी।  

उसके साथ साथ आपको यह भी ध्यान रखना है कि आपका Voice का क्वालिटी कैसा है, अगर आपका वीडियो क्वालिटी अच्छी है और आपका कैमरा क्वालिटी अच्छी है तो भी अगर आपकी Voice क्वालिटी घटिया है तो आप का वीडियो देखने में खास नहीं लगेगा।  

जिससे कि आपकी वीडियो को देखने के लिए विएवेर्स  फिर से रिटर्न नहीं होंगे तो इस बात का ध्यान रखना है कि हमारा Voice का क्वालिटी भी अच्छा होना चाहिए। 

इसके लिए अगर आप मेरी जुगाड़ू  जानना  चाहते हैं तो आप हमारे युटुब चैनल पर जाकर वीडियो देख सकते हैं, और कम से कम बजट में या बिना कोई इन्वेस्टमेंट किए आप अपनी वीडियो के लिए Voice क्वालिटी दे सकते हैं तो इसके लिए हमारे यूट्यूब चैनल पर जरुर विजिट करें।  

4. Video Editing 

दोस्तों आपने वीडियो तो रिकॉर्ड कर लिया अपनी वॉइस का क्वालिटी भी सही बना लिया तो आपको वीडियो को थोड़ा बहुत एडिट करना है उसमें विजुअल इफेक्ट देना है और सारे बैकग्राउंड इफेक्ट देना है ताकि वीडियो को देखते समय देखने वालों का इंगेजमेंट बना रहे हैं तो आपको इसका भी ध्यान रखना है कि वीडियो को एडिट करना है।  

तो आप सोचते होंगे कि वीडियो को एडिट करने के लिए किसी लैपटॉप या कंप्यूटर की जरूरत होती है, 

तो दोस्तों मैं बता दूं कि यह एक डिजिटल दुनिया है और इसका चाहत बढ़ती जा रही है, तो इसके चलते बहुत सारे ऐसे क्रिएटर  हैं जो कि आपके वीडियो को एडिट करने के लिए आसान कर दी है . 

उन्होंने अपने फोन के लिए एप्लीकेशन भी लॉन्च किए हैं जिसकी मदद से आप अपनी वीडियो को अपने मोबाइल से आसानी से एडिट कर सकते हैं |

आप चाहे तो गूगल प्ले स्टोर पर जाकर वीडियो एडिटर लिखकर सोच कर सकते हैं और वहां से बहुत सारा वीडियो एडिटर एप्लीकेशन खुलकर आ जाएंगे जो आपको अच्छी लगे उसे आप डाउनलोड कर सकते हैं और अपने वीडियो को एडिट कर सकते हैं और नई रूप दे सकते हैं।  

बहुत एशियन है यूट्यूब पर हैं जो कि पहले पहले यूट्यूब पर वीडियो बना रहे हैं वह लोग गलती भी कर लेते हैं वीडियो एडिटिंग करते समय।  

ओ है कि आपको ज्यादा एडिट नहीं करना है।   वीडियो की जरूरत के हिसाब से एडिट करना है, ज्यादा बृजलाल इफेक्ट्स नहीं देना है।  

हां आप चाहे तो सब टाइटल दे सकते हैं जिसकी मदद से आप की वीडियोस की इनक्रीस और ज्यादा हो सकती है।  

लेकिन आपको कोई भी ऐसा ही पैक ज्यादा नहीं देना है जो कि आपको आपका वीडियो का क्वालिटी को खराब कर दे।  तो इसका भी ध्यान रखना है |

5. Channel SEO

यह पॉइंट इंपॉर्टेंट होने वाला है क्योंकि यूट्यूब के अंदर ऐसा कुछ सेटिंग्स है जिसको आपको करना है वरना यूट्यूब चैनल को लोगों तक पहुंचाने के लिए ज्यादा समय लग सकता है। 

इन सारे सेटिंग्स को कहां जाता है YouTube SEO Settings, हां दोस्तों आपको अपनी यूट्यूब का SEO करना है। 

इसके बारे में अगर आप जानना चाहते हैं तो आप हमारे युटुब चैनल पर विजिट कर सकते हैं और हमारे यूट्यूब सेटिंग का वीडियो देख सकते हैं।  

जहां पर मैंने  Complete Youtube SEO Settings के बारे में बताइए,  वह भी अपने मोबाइल से आप कर सकते हैं।  तो यूट्यूब पर जाएं और वीडियो को देखें उसके बाद अपने यूट्यूब YouTube Channel Ka SEO kaise kare .

उसके साथ साथ आपको यूट्यूब चैनल का बैनर कैसे लगाया जाता है, लोगों कैसे लगाया जाता है इन सारी चीजों के बारे में भी आप सीख सकते हैं।  

फिर बात आती है Video SEO करने की जो कि यूट्यूब चैनल का एक इंपोर्टेंट काम है जिसे आपको करना है तो उसके बारे में जानते हैं।  


6. Video SEO

दोस्तों आपने तो यूट्यूब पर सारे चीजों के बारे में जान लिया, अब जब आप वीडियो रिकॉर्ड करेंगे, वीडियो को एडिट करेंगे, Youtube Channel SEO करेंगे तो उसके बाद आता है वीडियो को यूट्यूब में अपलोड करने का, लेकिन अपलोड करने के बाद वहां पर आपको Video SEO  करना बहुत जरूरी होता है।  

दोस्तों यह यूट्यूब का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है जो कि आपको करने के लिए बाध्य है, तो आप इसे कैसे करेंगे उसके बारे में जानते हैं और क्या-क्या पॉइंट्स है है उसको मैं यहां दर्शा देता हूं।   YouTube Channel Grow Kaise Kare |

Video Title

जब कोई वीडियो यूट्यूब पर अपलोड किया जाता है तो उस वीडियो का टाइटल लिखना बहुत जरूरी होता है जिसकी मदद से अगर कोई यूट्यूब पर आता है तो उस टाइटल को देखकर समझ सकता है कि यह वीडियो किस बारे में है और क्या है इस वीडियो को देखने के फायदे।

वीडियो का टाइटल लिखना बहुत ही आसान है। जब आप किसी भी चीज़ के बारे में वीडियो रिकॉर्ड करते हैं, तो उसके बारे में टाइटल लिखना ज़रूरी है ताकि लोग देख और समझ सकें।

ध्यान रहे कि वीडियो का टाइटल लंबा और यूनिक न हो ताकि टाइटल देखते ही लोग वीडियो पर क्लिक कर दें।

Thumbnail 

टाइटल लिखने के बाद आपको वीडियो को और आकर्षक बनाने के लिए उसका Thumbnail लगाना बहुत जरूरी होता है जिसकी  की मदद से आप की वीडियो में ज्यादा views  आने की चांसेस रहता है।  

Thumbnail बनाने के लिए आपको ज्यादा मेहनत करने की जरूरत नहीं है,  इंटरनेट पर ऐसे बहुत सारे वेबसाइट हैं जहां पर आपको फ्री टैंफलेट्स मिलते हैं जिसकी मदद से आप High Quality Thumbnail Bana सकते हैं और ध्यान रहे कि Thumbnail में आप का वीडियो का टाइटल होना बहुत जरूरी है जिससे  वीडियो को देखते ही समझ सके कि इस वीडियो क्या चीज के बारे में है।  

अगर आप अपने चेहरे से वीडियो बनाते हैं तो आप अपने Thumbnail पर भी फोटो लगा सकते हैं।

जिससे आपकी पॉपुलैरिटी और नेम और फेम बढ़ने की ज्यादा चांसेस रहता है और यह आपके लिए एडवांटेज है।  

Description

इतना करने के बाद अब आपको अपने वीडियो का डिस्क्रिप्शन लिखना बहुत जरूरी होता है, डिस्क्रिप्शन में आपको ज्यादा कुछ लिखने का जरूरत नहीं है बस आपको अपने वीडियो के बारे में लिखना है,  वीडियो में जो कुछ भी पॉइंट्स है उसे आप लिख सकते हैं और थोड़ा बहुत समझा सकते हैं।  

उसके साथ साथ आपकी वीडियो का टाइटल भी वहां पर लिख देना है और कुछ कीवर्डस्पी लिखना है जिसकी मदद से आप की वीडियो यूट्यूब सर्च पर आ सके।  

इतना करने के बाद आपकी वीडियो का SEO हो सकता है।  

जब भी Viewers  वीडियो को देखेगा तो हो सकता है की  वीडियो को डिस्क्रिप्शन भी देख ले, अगर डिस्क्रिप्शन पर आप कुछ नहीं लिखेंगे तो उन्हें लगेगा कि यह वीडियो एक जेन्युइन वीडियो नहीं है।  
 
इसलिए वीडियो पर डिस्क्रिप्शन लिखना बहुत जरूरी है तो वह समझ सकेंगे की वीडियो इस चीज के बारे में है।  

उसके साथ-साथ आप वीडियो का डिस्क्रिप्शन पर अपनी सोशल मीडिया का लिंक भी डाल सकते हैं, जैसे फेसबुक कॉ लिंक, व्हाट्सएप कॉ लिंक, टि्वटर कॉ लिंक, इंस्टाग्राम का लिंक।
   
आपकी जितने सारे सोशल मीडिया अकाउंट्स है सारे अकाउंट्स का लिंक ऑफ डिस्क्रिप्शन पर दे सकते हैं जिससे आपकी सोशल मीडिया पेज को भी विजिट कर पाए।  

Tags

अब आपको करना है अपनी वीडियो में Tags लिखना।  Tags का मतलब है कि अगर आप अपने वीडियो का टाइटल ( How To Grow YouTube Channel ) . 

तो उसी से रिलेटेड आपको कुछ Keywords को Tags की सेक्शन पर डाल देना है, जिससे कोई भी अगर आपकी टाइटल के  अलावा दूसरे Keywords  भी YouTube Par Search सोच करेगा तो आप का वीडियो पहले पेज पर आ सकता है जिससे आपका वीडियो को कोई भी देख सकते हैं और उससे आपका यूट्यूब चैनल ज्यादा Grow होने का चांस रहता है।  

Conclusion

तो दोस्तों यह था यूट्यूब चैनल Grow करने का कुछ स्टेप्स जो आपको फॉलो करना होता है .  मैं भी अपने यूट्यूब चैनल को Grow करने के लिए इन सारे स्टेप्स का हमेशा फॉलो करते रहता हूं तो आप भी इसे जरूर फोलो करें।  Youtube Channel Kaise Grow Kare |

Youtube Channel Grow Karne Ka Tarika - तो दोस्तों मैं उम्मीद करता हूं कि आपको आपकी यूट्यूब चैनल ग्रुप करने में कुछ हद तक हेल्प मिली होगी तो मेरे हिसाब से हर युटयुबर्स इन सारे स्टेप्स का फॉलो करते हैं जिससे वह कुछ समय बाद पॉपुलर भी हो सकते हैं।  

अगर आपकी मन में कोई डाउट है और अभी भी आपको लगता है कि आप इन सारे स्टेट के बारे में अच्छी से नहीं समझ पाए हैं तो हमें कमेंट कीजिए और आपकी कमेंट का जवाब जल्दी मिलने वाला है।  
अगर आप यूट्यूब चैनल को Grow करने के बारे में वीडियो देखना चाहते हैं तो हमारे यूट्यूब चैनल पर जाकर आप युटुब चैनल को ग्रो कैसे किया जाता है उसके बारे में वीडियो देख सकते हैं जो कि हमारा युटुब चैनल पर एक वीडियो बना हुआ है।  

Please do not enter any spam link

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post